संभल, नवम्बर 8 -- हिंदू जागृति मंच ने शुक्रवार को संभल के दो ऐतिहासिक मोहल्लों के नाम बदलने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि संभल का समृद्ध इतिहास है और इसे विभिन्न युगों में सत्यव्रत, महदगिरि, पिंगल और संभल नामों से जाना जाता रहा है। इन चारों नामों को जीवंत रखना वर्तमान पीढ़ी, प्रशासन और शासन का दायित्व है। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संभल का इतिहास बहुत प्राचीन है। सत्यव्रत नाम से यहां पहले ही पुलिस चौकी संचालित है। अब अन्य दो नाम महदगिरि और पिंगल को नगर के दो मोहल्लों के नामकरण में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि संभल के चारों युगीन नाम जीवंत रह सकें। ज्ञापन में शहजादी सराय मोहल्ले का नाम महदगिरि तथा आलम सराय का नाम पिंगल सराय करने की मांग की गई। मंच के सदस्यों ने कह...