संभल, मई 1 -- संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। होली और जुमा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उन्हें मिली क्लीन चिट निरस्त कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में नए सिरे से जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कार्रवाई पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद हुई है। अमिताभ ठाकुर ने 9 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ अनुज चौधरी सेवा आचरण और वर्दी नियमों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक टिप्पणियां करते हैं, जिससे समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलता है। होली और जुमा को लेकर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ था। शिकायत में यह भी कहा गया कि जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रही। जांच अधिकारी एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी और एएसपी उत्तरी...