संभल, नवम्बर 18 -- बबराला-बदायूं हाईवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेहरू चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गुन्नौर पहुंचाया, जहां डॉक्टर अजहर अली ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान नदरौली गांव निवासी सीमा देवी पत्नी अरविंद कुमार के रूप में हुई है। वह अपने मंझले बेटे प्रशांत कुमार के साथ ई-रिक्शा से गुन्नौर आई थीं और कोल्हू से गुड़ खरीदने के लिए सड़क पार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश...