संभल, दिसम्बर 14 -- संभल, कार्यालय संवाददाता। नैमिषारण्य तीर्थ स्थित क्षेमनाथ मंदिर के महंत बालयोगी दीनानाथ को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी भरी यह कॉल शुक्रवार रात्रि को आई, जिसमें सोमवार तक देख लेने की चेतावनी दी गई। मामले को गंभीर बताते हुए महंत ने अपने समर्थकों के साथ संभल कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महंत बालयोगी दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को हिंदू संगठनों का अध्यक्ष व मंत्री बताया और एक व्यक्ति को जेल से छुड़वाने का दबाव बनाया। साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। धमकी देने वाला शख्स संभल से गोरखपुर अथवा किसी मठ में जाने पर अंजाम भुगतने की बात कहता रहा। यह मामला साधु के वेश में रह रहे उमाशंकर सिंह के जेल जाने से जुड़ा बताया जा रहा है। बीती 10 दिसंबर को ...