अमरोहा, नवम्बर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। पंचायत से लौटते समय जमीनी व चुनावी रंजिश में संभल निवासी किसान राजीव शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अदालत ने उनके ही गांव के निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पति समेत चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोषियों पर 70 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। बुधवार को दोष सिद्ध होने पर अदालत से ही चारों दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। हत्याकांड संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के गांव ईसापुर सुनवारी से जुड़ा हुआ था। गांव निवासी जयदेव शर्मा 25 फरवरी 2022 को अपने भाई राजीव शर्मा और गांव निवासी सोमपाल के साथ पड़ोसी भगवान शरन की बेटी प्रियंका की हत्या से जुड़े एक मुकदमे में समझौते के लिए जुटी पंचायत में आए थे। शाम में करीब पांच बजे जयदेव शर्मा, राजीव शर्मा और सोमपाल एक ही बाइक पर सव...