मुरादाबाद, अगस्त 12 -- क्षेत्र के गांव ढकिया नरु में 30 जुलाई को मिले शव के मामले में मृतक के भाई ने भाभी पर प्रेम संबंधों के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद में जांच शुरू कर दी है। बिलारी के गांव मिठनपुर मौजा निवासी किशनवीर सिंह का शव ढकिया नरु गांव के बाहर पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक की पहचान होने पर पोस्टमार्टम भी कराया गया। अब मृतक के भाई ने कोतवाली पहुंचकर मामले में मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए पांच पर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे में कहा कि उसके भाई के घर बिलारी के गांव मनकुला निवासी चमन पुत्र ओमप्रकाश व नितिन पुत्र राकेश का आना-जाना था। उन दोनों से उसकी मृतक की पत्नी व उसकी भाभी पिंकी के अवैध संबंध थे। दोनों व उसकी भाभी उसके भाई को रास्ते से हटाना...