अमरोहा, अगस्त 12 -- नायलॉन की रस्सी से गला घोटकर संभल के कलाकार की हत्या करने के मामले में पुलिस को सुराग मिल गया है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के करनपुर-भूतखदेड़ी के जंगल में युवक का शव पड़ा मिला था। गले में नायलॉन की रस्सी कसी हुई थी। सीओ के बाद एएसपी ने मौका मुआयना किया था। करीब नौ घंटे बाद शव की शिनाख्त जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव पंवासा निवासी आशीष पुत्र हरि सिंह कश्यप के रूप में हुई थी। दो बहनों का इकलौता भाई आशीष जागरण पार्टी व रामलीला में महिला पात्र का अभिनय करता था। वह रविवार शाम हसनपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या का सुराग मिल गया है। जांच तेज कर दी गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...