संभल, नवम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत तहसील चंदौसी के गांव नगलिया बल्लू के होनहार युवक आयुष ठाकुर ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। अलीगढ़ में आयोजित इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आयुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया, वहीं जनपद स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर संभल का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 52 किलो वर्ग में 145 किलो वज़न उठाकर आयुष ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने बिहार, भोपाल, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। आयुष ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच रोहित राघव और परिवार को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनक...