संभल, मार्च 17 -- चन्दौसी व संभल में अधिकतर मैंथा फैक्टरी शहर में आबादी के बीच स्थापित है। जोकि सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। हादसा होने पर अग्निमशन दल को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसीलिए इन मैंथा फैक्टिरियों को शहर से बाहर लाने की कवायद की जा रही है। संभल व चन्दौसी में मैंथा फैक्टरी बीच आबादी में है। ऐसे में अगर कभी कोई हादसा होता है जन व धन हानि की संभावना बनी रहती है। पहले भी कई फैक्टरियों में हादसे हो चुके हैं। जहां अग्निशमन दल के वाहन तक नहीं पहुंच सकते हैं। ऐसे में अग्निशमन दल को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। संभल में इस तरह के आठ औद्योगिक प्रतिष्ठान व चन्दौसी में 13 मैंथा फैक्टरी बीच आबादी में स्थापित हैं। जो कि सुरक्षा व प्रदूषण की दृष्टि से उचित नहीं है। इन फैक्टरी को शहर के बाहर किया जाना उचित है। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई...