लखनऊ, अगस्त 10 -- खेल कोटे से इस पद पर पहुँचने वाले अनुज पहले अधिकारी लखनऊ,विशेष संवाददाता यूपी पुलिस के 21 डिप्टी एसपी को एएसपी पद पर प्रोन्नति दे दी गई। इनमें संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी भी शामिल है। खेल कोटे से सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त होकर एएसपी बनने वाले वह पहले पुलिस अधिकारी हैं। वर्ष 2006 से 2012 बैच के इन सभी अफसरों की प्रोन्नति के लिए रविवार को डीपीसी हुई। एएसपी बनने वाले अन्य अफसरों में विजय प्रताप यादव, शीतांशु कुमार, अभिषेक यादव, अमित कुमार राय, आनंद कुमार पांडे, पूनम मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, प्रभात कुमार, श्याम कांत, बृज नंदन राय, डॉ. जंग बहादुर यादव, संजाव कुमार दीक्षित, कृष्ण गोपाल सिंह, दिनेश कुमार शुक्ल, संतोष कुमार - प्रथम, राज कुमार पांडे, सोहराब आलम, संतोष कुमार द्वितीय, प्रीति सिंह और बाबा साहब वीर कुमार हैं। इ...