संभल, फरवरी 21 -- जिले के ऐतिहासिक 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए योजना तैयार कर ली है। पीडब्ल्यूडी इसका विस्तृत प्रस्ताव बना रहा है। इसमें तीर्थ स्थलों का पुनरोद्धार, सुविधाओं का विस्तार और परिक्रमा मार्ग को व्यवस्थित करने पर जोर दिया जा रहा है। परिक्रमा मार्ग को गोवर्धन परिक्रमा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं के लिए कच्चा और पक्का मार्ग तैयार किया जाएगा। पैदल चलने वालों के लिए रास्ता वाहनों के मार्ग से ऊंचा होगा, ताकि परिक्रमा निर्विघ्न संपन्न हो सके। संभल की 24 कोसीय परिक्रमा में 68 तीर्थ और 19 कूप आते हैं, जिन्हें संरक्षित और पुनर्जीवित करने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। अब तक प्रशासन 41 तीर्थ व 19 कूप की पहचान कर चुका है। संभल के तीनों कोनों पर संभ्लेश्...