संभल, मई 11 -- संभल की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाली माहिष्मति नदी, जो आज नाले के रूप में अपनी पहचान खो चुकी है। पालिका के प्रयासों से अब फिर से जीवंत होने जा रही है। नगर पालिका ने नगरीय झील, तालाब एवं पोखर योजना के अंतर्गत माहिष्मति नदी, सूरजकुंड तीर्थ और भागीरथी तीर्थ का सौंदर्यीकरण और अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए करीब 9 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि माहिष्मति नदी के जीर्णोद्धार के लिए 5 करोड़, सूरजकुंड तीर्थ के लिए 1.99 करोड़ और भागीरथी तीर्थ के लिए 1.98 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन में भेज दियाग या है। इन स्थलों का न केवल सौंदर्यीकरण किया जाएगा, बल्कि साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी और श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। ईओ ने बताया कि वर्तमान में यह ...