संभल, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के मुख्य द्वार पर तिरंगा फहराया गया। मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई, जिसमें देश की एकता और अमन-चैन के लिए दुआ की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे। नमाज का समय दोपहर 1:40 बजे तय था। मौके पर स्थानीय पुलिस, पीएसी और आरआरएफ की टीमें मुस्तैद रहीं। शाही जामा मस्जिद के इमाम आफताब हुसैन वारसी ने कहा आजादी का यह दिन हम सबके लिए गर्व का है। तिरंगा हमारे देश की शान है। जुमे की नमाज में देश की तरक्की और अमन-चैन की दुआ की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...