नई दिल्ली, फरवरी 27 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की जामा मस्जिद को रमजान का महीना शुरू होने से पहले रंगाई-पुताई व मरम्मत के लिए दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई हुई। कल रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट तय करेगी कि कैसे ढांचे को नुकसान पहुंचाए बगैर रंगाई पुताई होगी। हाईकोर्कोट र्ट ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी की निगरानी में रंगाई पुताई हो सकती है। इसके लिए कोर्ट ने एएसआई और वैज्ञानिक के अलावा प्रशासन के एक अधिकारी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा है। तीन सदस्यीय कमेटी मस्जिद परिसर का निरीक्षण करेगी और यह तय करेगी कि किसी स्ट्रकचर को नुकसान पहुंचाएं रंगाई पुताई कैसे की जाए। एकोर्ट ने 3 सदस्यीय टीम को मस्जिद का दौरा कर निरीक्षण करने और कल सुबह 10 बजे तक कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को संभल की श...