संभल, जनवरी 12 -- संभल। नववर्ष के मौके पर जनपद की राजनीति में उस समय हलचल मच गई। जब सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री डीपी यादव के बड़े-बड़े पोस्टर अचानक नजर आए। पोस्टरों में नए साल, मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ डीपी यादव की मौजूदगी ने सभी राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर रहे डीपी यादव की इस अप्रत्याशित एंट्री को सियासी गलियारों में बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। संभल जनपद की सभी विधानसभा सीटों संभल, चंदौसी, गुन्नौर और असमोली में डीपी यादव के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों की संख्या और उनका स्थान यह साफ दर्शाता है कि यह कोई सामान्य शुभकामना अभियान नहीं, बल्कि पूरी रणनीति के तहत किया गया कदम है। चौराहों, बाजारों और प्रमुख मार्गों पर लगे इन पोस्टरों ने आम लोगों ...