संभल, अक्टूबर 14 -- पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी प्रतिबंधित पॉलिथीन पर प्रशासन की सख्ती रंग ला रही है। मंगलवार की सुबह कुछ अलग ही रही जब सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी और नगर पालिका के कार्यपालन अधिकारी मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में मंडी समिति में अचानक छापा मारा गया। एक बड़े ट्रक से 93 बोरे प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई, जिनका वजन लगभग 24 कुंतल था। ट्रक में इन बोरों को बेहद चालाकी से छिपाकर रखा गया था, मानो प्लास्टिक का ''गुप्त गोदाम'' तैयार किया गया हो। प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन की खेप लाई जा रही है। इसी सूचना पर भरोसा करते हुए अधिकारियों ने बिना देरी किए मंडी समिति में छापा मारा।जैसे ही ट्रक की तलाशी शुरू हुई, टीम को शक हुआ कि मामला बड़ा है। जब बोरों को खोला गया, तो सब हैरान रह गए,...