संभल, अप्रैल 5 -- जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को दिल्ली के हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा के छह कार्यकर्ता जामा मस्जिद पहुंचे, जहां उन्होंने मस्जिद को मंदिर बताते हुए हवन करने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। मनोकामना मंदिर से बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित जामा मस्जिद के पास हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर को अपनी कार रोकी और हवन करने के लिए मस्जिद की तरफ बढ़ने लगे। मस्जिद के बाहर धार्मिक गतिविधियों को लेकर तनाव बढ़ने से पहले ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में सतीश अग्रवाल पुत्र किशोरीलाल निवासी शाहदरा दिल्ली, गोपाल दत्त पुत्र...