संभल, मई 29 -- संभल की सड़कों पर अब न सिर्फ़ भीड़ चलेगी, बल्कि खाने की खुशबू भी चलेगी, और वो भी पूरे शौक़ से। शहर के चंदौसी रोड पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास जल्द ही बनना शुरू हो जाएगा संभल का पहला फूड स्ट्रीट ह। जहाँ दिन के ढलते ही जिंदगी चटख रंगों में खिल उठेगी। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका ने इसका 1.04 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन में भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। फूड स्ट्रीट हब ये कोई आम बाजार नहीं होगा। यह एक ऐसा ठिकाना होगा, जहाँ खाने के साथ-साथ रातें भी जिंदा रहेंगी। बिजली की झिलमिलाती झालरों के बीच जब गोलगप्पे की खट्टी महक, चाइनीज़ की सिज़लिंग आवाज़ और कुल्हड़ में उड़ेलती चाय की भाप एक साथ उठेगी, तब समझिए कि संभल वाकई बदल रहा है। यह फूड स्ट्रीट न सिर्फ खाने के शौकीनों के लिए जन...