संभल, फरवरी 16 -- आज़मगढ़ से आए श्री श्री 108 उमाशंकर महाराज शनिवार को संभल पहुंचे। जहां उन्होंने कल्कि मंदिर और कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद, उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैसिया को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने संभल की ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा और सुंदरता के लिए अपना सहयोग देने की इच्छा जताई। संभल को 68 तीर्थ और 19 कूपों वाला पौराणिक स्थल माना जाता है। हाल ही में, संभल की धरती कई प्राचीन धरोहरों को उजागर कर रही है, जिनमें 14 दिसंबर को खग्गू सराय इलाके में मिला कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर प्रमुख है। पिछले दो महीनों में, संभल में कई प्राचीन मंदिर, बावड़ियां और कूप मिले हैं, जिनके संरक्षण और पुनर्निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी हैं। संभल को पर्यटन नगरी बनाने के उद्देश्य से 'कल्...