संभल, दिसम्बर 14 -- संभल। शहर के सबसे व्यस्त मार्ग चंदौसी चौराहा से चौधरी सराय तक इन दिनों राहगीरों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। जिस सड़क से शहर की रफ्तार चलती है, वहीं अब ट्रैफिक का भारी बोझ और अव्यवस्था आम लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। हैरानी की बात यह है कि इस मुख्य मार्ग पर सर्विस सेंटर सड़कों पर ही चल रहे हैं। बाइक से लेकर कार तक की मरम्मत का काम खुलेआम फुटपाथ पर किया जा रहा है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए रास्ता ही नहीं बचता। मजबूरन लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, कुछ कारोबारी कृषि यंत्र बनाने के बाद उन्हें भी फुटपाथ पर खड़ा कर देते हैं। नतीजा यह कि फुटपाथ अब पैदल यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि पार्किंग और वर्कशॉप का अड्डा बन चुका है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी...