संभल, सितम्बर 29 -- इंडिया एक्सपो मार्ट में ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में जनपद संभल के कृषि उत्पादों ने विदेशी मेहमानों का ध्यान आकर्षित किया। हांगकांग स्थित नेप्च्यून ग्लोबल ट्रेडर्स लिमिटेड ने छह कंटेनर, लगभग 150 टन स्टीम बासमती और सोना मसूरी चावल खरीदने का ऑर्डर दिया। निरीक्षक कृषि एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग अवनीश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि इस प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश के सात निर्यातकों को स्टॉल का स्थान मिला, जिसमें संभल की फर्म दौलत राइस, बहजोई ने बासमती चावल प्रदर्शित किया। संभल के चावलों की लंबाई और सुगंध ने विदेशी और राष्ट्रीय खरीदारों को प्रभावित किया। दौलत राइस एंड एग्रो प्रोडक्टस के निदेशक शिवम वार्ष्णेय ने बताया कि कंपनी ने मई में सऊदी फूड शो में भी भाग लिया था, जिससे यम...