संभल, अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित "संभल कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव-2025" न केवल सांस्कृतिक विविधता का संगम बना, बल्कि स्थानीय युवाओं और महिला समूहों के लिए रोजगार और आय का बड़ा अवसर भी साबित हुआ। 1. 117 स्टॉल बने आत्मनिर्भरता के केंद्र 5 से 15 अक्टूबर तक चले मेले में कुल 117 स्टॉल लगाए गए, जिनमें सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उद्यमियों ने अपनी योजनाएं, उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित कीं। सरकारी योजनाओं से जुड़े 10 विभागों ने प्रदर्शन के जरिए जनता को जानकारी दी, जबकि स्थानीय कारीगरों व महिला समूहों ने हस्तशिल्प, गृह उत्पाद और खाद्य सामग्री बेचकर आमदनी बढ़ाई। 2. स्वयं सहायता समूहों की बड़ी भूमिका मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों ने गृह उत्पाद, चटनी, सौंदर्य...