संभल, अक्टूबर 7 -- संभल कल्कि महोत्सव/विकासोत्सव का आगाज सोमवार को उमंग, उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। कलेक्ट्रेट के निकट बड़ा मैदान में आयोजित भव्य आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। शिक्षा, आत्मनिर्भरता और नवाचार को समर्पित महोत्सव के पहले दिन का माहौल ऊर्जा और प्रेरणा से सराबोर रहा। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी और विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी के साथ डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीडीओ गोरखनाथ भट्ट समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्य मंत्री ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों को स्वच्छता व जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचोपचार (एक पुष्प, एक पुस्तक, एक परिधान, एक नारियल और एक लोटा) से अति...