अमरोहा, अगस्त 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा में गुरुवार को तीन दिवसीय छड़ी मेले का शुभारंभ स्वामी हर मनोज दास के नेतृत्व में मुख्य अतिथि संभल के कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने किया। आसपास गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मेले के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालुओं ने बाबा जाहरवीर के स्थान पर पहुंचकर माथा टेका और मन्नतें मांगी। इस दौरान मेले में चहल-पहल देखने को मिली। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीदारी का लुत्फ उठाया जबकि बच्चों ने झूलों और अन्य मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया। मेले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जो लगातार गश्त करता रहा। मेला क्षेत्र धार...