हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 7 -- Bihar Weather News: बिहार में मई के महीने में भी बारिश का दौर है। मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में बुधवार को वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है। भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और ठनका के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। हालांकि, 10 मई को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में लू की आशंका है। नौ मई को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में गर्म शुष्क मौसम रहने का येलो अलर्ट है। 8 मई के लिए कोई चेतावनी नहीं है। बुधवार से शुक्रवार के बीच अधिकतम तापमान में 5 से 8 और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री के क्रमिक वृद्धि होने से भीषण गर्मी का अहसास होगा। वहीं, पटना के कुछ...