संभल, दिसम्बर 14 -- हाईकोर्ट के न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह देशवाल ने रविवार को संभल कचहरी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, विद्युत व्यवस्था, जनरेटर और अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। खामियों पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने न्यायालय की कार्यप्रणाली को और अधिक सुचारु व प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए समयबद्ध ढंग से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को कहा। इसके बाद हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव दतावली में वाह्य न्यायालय की भूमि समेत बहजोई के फतेहपुर शरीफनगर में जिला न्यायालय को चिन्हित की गई भूमि का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान जिला जज डॉ. विदुषी सिंह, सिविल जज नावेद अख्तर समेत एसडीएम रामानुज, नायब तहसीलदार बबलू सिंह, शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह तथा लवमोहन...