संभल, दिसम्बर 14 -- संभल। रविवार को हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश अरुण सिंह देशवाल ने संभल स्थित कचहरी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्यायालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परिसर में लगे जनरेटर समेत अन्य सुविधाओं को देखा। कुछ व्यवस्थाओं में खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को उन्हें शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला जज डॉ. मछला अग्रवाल, सिविल जज नावेद अख्तर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीएम रामानुज, नायब तहसीलदार बबलू सिंह और शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। हाईकोर्ट जज अरुण सिंह देशवाल ने न्यायालय परिसर की कार्यप्रणाली और सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया तथा अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से सुधार कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...