संभल, अप्रैल 10 -- मुरादाबाद/संभल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दो टीमों ने बुधवार को संभल और कुंदरकी (मुरादाबाद) में छापा मारा। मामला डिजिटल अरेस्ट और फंड ट्रांसफर से जुड़ा बताया जा रहा है। संभल में टीम छह घंटे की पूछताछ के बाद एक जींस कारोबारी को अपने साथ ले गई। वहीं कुंदरकी में अब्दुल्लापुर गांव में टीम तीन युवकों के घर पहुंची। टीम को देख तीनों युवक घरों से फरार हो गए। इस दौरान टीम ने तीनों घरों में दस्तावेज खंगाले। करीब आठ घंटे की छानबीन के बाद टीम कई दस्तावेज कब्जे में लेने के बाद वापस लौट गई। दोनों जगह कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रही। छापे से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे दिल्ली से सीबीआई की एक टीम अचानक संभल के लाडम सराय पहुंची और यहां घर में चल रहे युवक के कारखाने पर दस्तक दी। टीम ने युव...