विशेष संवाददाता, अगस्त 16 -- छांगुर गिरोह के धर्मांतरण का खुलासा करने पर डिप्टी एसपी को बड़ा इनाम मिला है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार ,एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश शुक्ला और आगरा की सिपाही प्रियांशी को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक के लिए चुना गया है। जल्दी ही इन तीनों को इस पदक से सम्मानित किया जाएगा।करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह का सम्भल पुलिस ने किया था खुलासा संभल के एसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मृत व्यक्तियों को जीवित दिखाकर उनका बीमा कराने के बाद करोड़ों रुपये वसूलने वाले गिरोह का खुलासा किया गया था। 18 जनवरी से अब तक ऐसे 17 मामलों में 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। ये गिरोह 10 साल से फर्जीवाड़ा कर रहा था। ये गिरोह मरणासन्न और काफी पहले मारे जा चुके व्यक्तियों के नाम से बीमा करा लेता था। फिर बीमा कम्पनी और बैंक ...