रामपुर, मई 18 -- तेज धूप और गर्म हवा के साथ शनिवार को पड़ी भीषण गर्मी में लोग बेचैन हो उठे। तपती दोपहरी में लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40 पर पहुंच गया। अभी तीन दिन और भीषण इम्तिहान लेगी। शुक्रवार को मौसम कुछ जरूर बदला था और बूंदाबांदी होने से लोगों को सुबह में गर्मी से निजात मिली थी मगर इसके बाद दोपहर में मौसम साफ रहा और चिलचिलाती हुई धूप में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था। शनिवार को भी सुबह में आसमान में हल्के बादल थे मगर बारिश नहीं हुई और दोपहर में चिलचिलाती हुई धूप निकली। गर्मी के तेवर फिर तेज थे। दोपहर में एक बजे के करीब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। कामकाज का दिन होने की वजह से भीषण गर्मी, तेज धूप और लू के बीच भी सड़कों पर अधिकांश स...