उन्नाव, अक्टूबर 9 -- बांगरमऊ। बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। दो और तीन पहिया सवारों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। जरा सी चूक पर वाहन सवार मुंह का मुंह के बल गिरना तय है। यहीं हाल तहसील क्षेत्र की 10 से अधिक सड़कों का है। ग्रामीणों के अनुसार, यदि जल्द मार्गों की मरम्मत का कार्य जल्द न शुरू कराया गया तो किसी के साथ भी बड़ा हादसा हो सकता है। महीनों पूर्व प्रमुख मार्ग चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था। कार्यदाई संस्था ने सड़क के दोनों तरफ खुदाई कर चौड़ाई बढ़ाई। लेकिन अंतिम रूप देने से पहले कार्य में बारिश ने खलल डाल दिया। अब बारिश बंद है। मार्ग की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। बांगरमऊ से लेकर नानामऊ पुल तक मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल है। कल्याणी नदी के निकट गांव पंचुपूरवा तक गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभा...