फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लाखों का रोड टैक्स भरने वाले वाहन चालकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। दिल्ली रोड से लेकर बाईपास रोड आदि पर तीव्र मोड़ें और मुख्य सड़क किनारों पर तालाब है। दिल्ली रोड पर जसमई दरवाजा पर पुलिया की रेलिंग पुलिया वर्षों से टूटी पड़ी है। खतरों वाले स्थानों पर न तो रेलिंग है और न ही रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। जिले में ऐसे दर्जनों तीव्र मोड़ है या फिर मुख्य सड़कों के किनारे तालाब आदि है जिनके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई मोड वाली पुलिया है जहां पर अभी तक न तो रेलिंग है और न ही रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। मुख्य सड़क किनारों पर बड़ी बड़ी झाड़ियां भी खड़ी हैं। अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। कोहरे की चादर भी छाएगी ऐसे में फिर से हादसों का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन अभी तक जिम्मेदार विभागों...