चंदौली, जनवरी 11 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली सहित वाराणसी और आसपास के इलाके से पकड़कर नौगढ़ के जंगलों में छोड़ गए बंदर नौगढ़ कस्बा और क्षेत्रीय ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गए हैं। जंगलों में छोड़ गए बंदर खानपान नहीं मिलने के अभाव में इलाके के कस्बों और गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। जिससे लोगों में उनके आतंक से दहशत बनी हुई है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और घरों में महिलाओं को हो रही है। महिलाएं और बच्चे इस ठंड में धूप लेने के लिए घर की छतों पर नहीं जा पा रहे हैं। बंदर नौगढ़ कस्बे से लेकर जंगल से सटे गांवों में लोगों के सामान नुकसान करने के साथ ही हमला कर रहे हैं। लोगों ने बदंरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि काशी से पकड़कर नौगढ़ के जंगलों में छोड़े गए बंदरों ने जंगल छोड़कर आबा...