आगरा, मार्च 10 -- होली का त्योहार उत्साह व उमंग में रंगों से होली खेलते समय सावधानी बरतिए। केमिकल से बने रंग आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। त्वचा को रंग को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। होली खेलते समय प्राकृतिक व हर्बल रंगों से ही होली खेलें। सोमवार को अमांपुर पीएचसी प्रभारी डा. संदीप राजपूत ने कहा कि केमिकल रंग त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आंखों में केमिकल रंग जाने पर भी आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। होली खेलने से पूर्व यह जान लें कि आपकी त्वचा को अलर्जी है तो केमिकल रंगों का प्रयोग कदापि नहीं करें। हर्बल गुलाल से होली खेलने के लिए प्राथमिकता दें। होली के दिन बच्चों का भी विशेष ख्याल रखें। होली के दिन कोई आपको रंग लगा रहा है तो उस समय अपनी आंखों को बंद करके ही रंग लगवाएं। होली के दिन रंग लगवाने से पूर्व त्वचा पर मोइस्चराइज...