नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संभल में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के प्रबंधन समिति को उत्तर प्रदेश सरकार के उस हलफनामे पर दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है, जिसमें कहा गया था कि कुआं पूरी तरह से मस्जिद परिसर के बाहर है। शीर्ष अदालत ने मस्जिद समिति द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए समय देने के आग्रह को स्वीकार करते हुए यह निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ के समक्ष उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि संबंधित कुआं मस्जिद परिसर से पूरी तरह बाहर है। पीठ को बताया कि यह कुआं मस्जिद के बाहर बने एक पुलिस चौकी के बाद स्थित है। इसके बाद मस्जिद समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने मामले में सरकार द्वारा दाखिल हलफनामा ...