पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस है। यूडीआईडी कार्ड से लेकर संबल योजना दिव्यांगजनों को संबल बना रहा है। दिव्यांगजनों के बीच अब जागरूकता भी आयी है। शिक्षा से लेकर रोजगार तक में दिव्यांगजनों की भागीदारी बढ़ रही है। यात्रा में भी दिव्यांगों के लिए अलग सुविधा है। पूर्णिया जिला में 35647 दिव्यांगजनों को पेंशन की सुविधा मिल रही है। शांति कुटीर, सेवा कुटीर और वृद्धा आश्रम में रहने वाले दिव्यांगनजों को भी पेंशन का लाभ मिल रहा है। पूर्णिया जिला में 1740 दिव्यांग आईजीएनओएपी (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना) एवं और 33907 दिव्यांगजन बीडीपीएस (बिहार डिसेबिलिटी पेंशन स्कीम) से जुड़े हुए हैं। बनमनखी प्रखंड में सबसे अधिक 4655 दिव्यांगजनों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। बनमनखी प्रखंड में सबसे अध...