चक्रधरपुर, जुलाई 24 -- राउरकेला।ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर सीटी स्टेशन के पास संबलपुर शालीमार महिमा गोसाई एक्सप्रेस ट्रेन का एक बोगी बेपटरी हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कोस्ट रेलवे की टीम राहत और बचाब कार्य में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक 20831 संबलपुर शालीमार महिमा गोसाई एक्सप्रेस ट्रेन को गुरुवार सुबह यार्ड से स्टेशन पर प्लेस किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन का एक बोगी बेपटरी हो गई। सूचना मिलते ही संबलपुर रेल मंडल की टीम मौकेपर पहुंच कर बेपटरी हुई बोगी को पुन: पटरी पर लाने का काम शुरु कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...