पटना, फरवरी 12 -- चार सूत्री मांगों के लिए संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में बुधवार को तीसरे दिन जारी रहा। धरना में बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एकजुट हुए। ये अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास का नारा से अनुदानित शिक्षाकर्मी अभी तक अछूते रह गये हैं। हम वेतन भुगतान और बकाया अनुदान भुगतान के लिए सड़क से सदन तक आप की आवाज को बुलंद करेंगे। प्रो. अरुण गौतम ने कहा कि अनुदान राशि के बदले प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग के लिए संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षाकर्मियों का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। मौके पर डॉ. अरविन्द यादव, विद्यान...