जहानाबाद, अगस्त 25 -- कुर्था, निज संवाददाता उच्च न्यायालय पटना के न्यायादेश एवं विधान परिषद की शिक्षा समिति की अनुशंसा के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन - पेंशन भुगतान करने समेत अन्य मांगो को लेकर मगध विश्वविद्यालय बोधगया अन्तर्गत सभी संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में शिक्षाकर्मी आगामी 4 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। 13 सितम्बर को प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के कचहरी मैदान में आयोजित महाधरना में सैकड़ों शिक्षाकर्मी शामिल होंगे। उक्त जानकारी फैक्टनेब एमयू अध्यक्ष प्रो नवल किशोर प्रसाद सिंह व उपाध्यक्ष डॉ पितृ कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि समय रहते संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार और उनके सम...