बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- विश्वविद्यालय व कॉलेज के बीच समन्वय बनाकर तेज करेंगे विकास कार्य नालंदा कॉलेज के डॉ. श्याम सुंदर बने आरपीएस कॉलेज में प्रतिनिधि हरनौत, निज संवाददाता। जिले के संबद्ध डिग्री कॉलेज में पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। कुलपति ने इन्हें मनोनीत किया है। हरनौत के आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर प्रसाद को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने से शिक्षकों व छात्रों में हर्ष है। ये विश्वविद्यालय व कॉलेज के बीच समन्वय बनाकर विकास कार्यों की गति तेज करेंगे। कॉलेज, शिक्षक व छात्रों की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाकर उनके निदान की ठोस रणनीति भी बनाएंग...