बिहारशरीफ, फरवरी 28 -- संबद्ध डिग्री कॉलेजों के कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध कहा-वेतनमान का हो भुगतान, 20 मार्च को विधानमंडल का करेंगे घेराव फैक्टनेब से जुड़े कॉलेजकर्मियों ने कई मांगों को लेकर अपने-अपने संस्थानों में जताया विरोध फोटो : जीडीएम कॉलेज : हरनौत के डीजीएम कॉलेज में शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर वित्तरहित शिक्षा नीति का विरोध जताते कमरई। हरनौत, निज संवाददाता। वेतन संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान, बकाया अनुदान राशि का बजटीय उपबंध कर एकमुश्त देने, बिहार सरकार की संकल्प का अनुपालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि स्नातक स्तर के लिए एक करोड़ 50 लाख व इण्टर स्तर के लिए 50 लाख की सीमा को समाप्त कर पूरी राशि का भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्त...