मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों व कर्मियों ने विश्वविद्यालय में बुधवार को प्रदर्शन किया और विवि को बंद करा दिया। दोपहर 12 बजे के बाद विश्वविद्यालय में कामकाज ठप हो गये। विभिन्न कामों से पहुंचे छात्र-छात्राओं को बैरंग लौट जाना पड़ा। परीक्षा विभाग में भी कोई काम नहीं हुआ। कॉपी जांच के पारिश्रमिक भुगतान व अन्य मांगों को लेकर शिक्षक व कर्मी आक्रोशित थे। बिहार राज्य सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। संयोजक सह सीनेट सदस्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि लंबे समय से हम अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है। वित्तरहित शिक्षा नीति को पूर्णतः समाप्त कर सम्बद्ध महाविद्यालयों को अंगीभूत घाटा अनुदानित किये जा...