मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों ने शुक्रवार को संघ के तरफ से शीघ्र अनुदान बांटने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें संबद्ध कॉलेज का अनुदान यथाशीघ्र भेजने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार से संघ की वार्ता हुई। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ता काफी सकारात्मक रही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो से तीन दिन में अनुदान भेजने का काम शुरू हो जाएगा। मौके पर संगठन के अध्यक्ष राम विनोद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष, पवन कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार, ललितेश प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...