मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को बीआरएबीयू में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने विवि के प्रशासनिक भवन में नारेबाजी भी की। संघ के संयोजक सह सीनेट सदस्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विवि में काम करने वाले संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्देश के अलोक में वेतन व पेंशन दिया जाये। वर्ष 2012 से 2017 तक बकाये अनुदान का एक मुश्त भुगतान किया जाये। अनुदानित कॉलेजों में हिन्दी, हिस्ट्री, भूगोल और जूलॉजी में सीटें बढ़ाई जायें। उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान जल्द किया जाये। संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों को पीएचडी में गाइड बनाया जाये। आनलाइन नामांकन की राशि में से कॉलेज के हिस्से की राशि 250 रुपये का जल्द भुगतान किया जाये। स...