मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला। अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं। मशाल जुलूस एलएस कॉलेज मुख्य द्वार से होते हुए स्पीकर चौक, कलमबाग चौक, खबड़ा रोड होते ही होमलेस चौक से विवि मुख्यालय तक पहुंचा। इस दौरान शिक्षकों ने नारेबाजी की। मौके पर मोर्चा के प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि बुधवार को शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे। मशाल जुलूस में प्रो. संत ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. पीके शाही, प्रो. ललन शर्मा, प्रो. घनश्याम ठाकुर, प्रो. विनय भूषण, प्रो. श्रीकांत पांडेय, प्रो. विजय, प्रो. मुकेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...