मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के वित्त सहित संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों और सचिवों के साथ शुक्रवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बैठक की। उन्होंने कहा कि संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई-लिखाई लगातार होनी चाहिए। वह खुद भी कॉलेज जाकर इसकी जांच करेंगे। कॉलेज को पढ़ाई का संस्थान बनाएं। अगर किसी कॉलेज को स्थायी संबद्धन देना होगा तो उसकी जांच वह खुद करेंगे। बैठक में शामिल विकास अधिकारी डॉ. जेपी त्रिपाठी ने एआईएसएचई के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। प्राचार्यों ने कहा कि स्थायी संबद्धता के बाद भी पद सृजन नहीं किया गया। इसपर वीसी ने कहा कि जल्द ही इसपर कार्रवाई की जायेगी। प्राचार्यों को कहा गया कि वह समय पर इंटरनल के अंक भेजें। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने कहा कि अंक भेजने में कोई परेशानी हो तो विवि से संप...