मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बीआरएबीयू से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने सोमवार से विवि में आंदोलन शुरू कर दिया। शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आंदोलन को छात्र राजद और बीआरएबीयू शिक्षक संघ द्वय बुटा-बुस्टा ने भी समर्थन दिया है। मोर्चा के पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार व प्रो. संत ज्ञानेश्वर ने कहा कि कई बार संबद्ध कॉलेजों की समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन मद में आठ महीने पूर्व ही सरकार द्वारा अनुदान की राशि भेजी जा चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जानबूझकर व्यवधान पैदा कर राशि का वितरण नहीं किया जा रहा है। शिक्ष...