दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा। संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को अंगीभूत कॉलेजों की तरह ही वेतनमान देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है। लनामिवि के पूर्व साइंस डीन एवं रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों के हित में वेतनमान की घोषणा करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में डॉ. मिश्रा ने कहा है कि अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों का पाठ्यक्रम समान होता है। अत: दोनों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लगभग बराबर परश्रिम करना होता है। ऐसे में दोनों का अलग-अलग वेतन समान काम के लिए समान वेतन के सिद्धांत के भी प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर अनुदान देने का निर्णय उचित प्रतीत नहीं होता, क्योंकि श...