सासाराम, मई 27 -- सासाराम, नगर संवाददाता। बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। जुटे शिक्षक अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों पर थोपे गए संबद्धता नियमावली को वापस लेने की मांग कर रहे थे। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संबद्धता नियमावली 2011 में केवल परीक्षा के लिए विद्यालयों को संबद्धता प्रदान की जाती है। इसमें विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता देने का प्रावधान नहीं है। जो शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों के साथ भी अन्याय है। इसलिए इस विनियमावली को तत्काल वापस लिया जाए। शिक्षकों द्वारा इस संबंध में ज्ञापन भी डीएम को दिया गया। मौके पर डॉ. द्वारिकानाथ सिंह, अरविंद कुमार सिंह, राजीव कुमार मिश्र, सच्चिदानंद पाण्डे...