पटना, दिसम्बर 5 -- राज्य के डिग्री कॉलेजों को संबद्धता (एफलिएशन) के लिए विश्वविद्यालय में दिये गये अपना आवेदन एवं संबंधित अभिलेख कॉलेज एफलिएशन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2026-30 के लिए आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि शिक्षा विभाग ने 10 दिसंबर तय की है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित कॉलेजों के संबंधन के प्रस्ताव पर राज्य सरकार विचार नहीं करेगी। इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने संबंधित 11 विश्वविद्यालयों के उन कॉलेजों के सचिव एवं प्राचार्य को दिये हैं। 13 पारंपरिक विश्वविद्यालयों में पटना विश्वविद्यालय एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को छोड़ कर बाकी 11 विश्वविद्यालयों के सचिव-प्रचार्यों को निर्देश दिये गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...